Feeds:
पोस्ट
टिप्पणियाँ

Archive for मई 24th, 2009

प्रिय हिन्दी ब्लोग्गेर्स

आप सब के लिए एक खुशखबरी है की अब आप लोग भी अपने हिन्दी ब्लोग्स पर एड दिखा सकते है, मैंने अपने ब्लॉग पर एड लगा लिए हैं आप चाहे तो देख सकते है…मुझे ऐसे ही एक वेबसाइट मिल गई मैंने तो अपने इंग्लिश ब्लॉग पर एड लगाने के लिए उसे ज्वाइन करा था लेकिन रजिस्टर करते वक्त मुझे पता चला की उसमे हिन्दी के लिए भी जगह है… आगे पढ़े….

Read Full Post »


पार जा सकेंगे हम ,सोच ही निराली है ।
आग का समंदर है नाव मोम वाली है ।

हर तरफ़ अंधेरो की क्या करें शिकायत हम –
लौ दिये की गिरवी है कहने को दिवाली है ।

खून कैसे बिखरा है माँ के श्वेत आँचल पर-
बापू की अहिंसा आज तक सवाली है।

घी घडो में लिपटा है और पेट खाली है-
हक़ की बात करता ,कौन ये मवाली है।

कितने घर अंधेरो में सरहदों ने कर डाले-
हुक्मरां के कोठो पर आज भी दिवाली है ।

वो जवाँ से कहते है कोख सूनी होती है-
इस में तो गोवा है कुल्लू है मनाली है ।

जिंदगी गजल जैसी, जवानी तो यू समझें
आंसुओ की दौलत तो ‘राही’ने सम्हाली है।

 

-डॉक्टर यशवीर सिंह चंदेल ‘राही’

Read Full Post »