सागर को संयम दे दो,
या पूरी कर दो आशा।
भाषा को आँखें दे दो,
या आंखों को दे दो भाषा॥
तम तोम बहुत गहरा है,
उसमें कोमलता भर दो।
या फिर प्रकाश कर में,
थोडी श्यामलता भर दो ॥
अति दीन हीन सी काया,
संबंधो की होती जाए ।
काया को कंचन कर दो,
परिरम्भ लुटाती जाए॥
डॉक्टर यशवीर सिंह चंदेल “राही”
In meine weekend, ich sollen spiele eine fusbsallspiel. Ich wollen auch auf eine Party gehen. Auch ich wilst mach meine Hausaufgabe.
That’s an ingenious way of thinking about it.