समाये बदलते देर नहीं लगती। नई चीज आ जाती हैं और पुरानी चीजों को ‘ओवर टेक’ करती हैं।
एक नई वैज्ञानिक खोज की और आपका ध्यान आकृष्ट करने के लिए मुझ को यह सब लिखना पड़ा।
हाल ही में एक फ्रांसीसी वैज्ञानिक ब्रुनो बर्नार्ड ने एक विशेष ‘मैजिक लोशन’ तैयार किया है। विशेषज्ञों का मानना है कि अब बालों को डाई टिन्ट्स या रोज-रोज के केमिकल ट्रीटमेंट करने से फुर्सत मिल जायेगी। इसके इस्तेमाल से बालों का स्वाभाविक कलर और चमक वापस आ जाएगी। प्रसाधन प्रेमियों के लिए तो यह एक अच्छी खबर है। परन्तु इस धंधे में लिप्त कंपनियों, सैलूनो तथा ब्यूटी पार्लरो की कमी पर कुछ असर तो जरूर पड़ेगा।
अब बात का दूसरा रुख यह भी देखिये केवल मके-उप से कोई खूब सूरत नहीं बन जाता, मैंने यह भी सुना है कि सुन्दरता व्यक्ति में नहीं, उसको देखने वाले की आँखों में होती है, उर्दू दां सोसाइटी में जब कोई किसी की प्रशंसा करता है तो वह ठेठ उर्दू में जवाब देता है कि ‘यह आपका हुस्ने-नजर है। ‘
दरअसल कोई भी व्यक्ति अपने अच्छे व्यवहार अचार, विचार के कारण ही लोगों में पसंद किया जाता है, खूबसूरती व्यक्ति के चेहरे से नहीं उसके सम्पूर्ण व्यक्तित्व से झलकनी चाहिए – ऐसी ही स्तिथि के लिए किसी ने सांकेतिक भाषा में यह कहा था-
यह नयना बिन काजल कारे ।
-डॉक्टर एस.एम हैदर
एक उत्तर दें