Feeds:
पोस्ट
टिप्पणियाँ

Archive for अगस्त 21st, 2010


महफ़िल जश्न है हर शख्स यहाँ शादाँ है।
मुफलिसी सह के भी किस्मत पे अपनी नाजाँ है॥
अब गुलामी नहीं अंग्रेज की, आजाद हैं हम।
हम हैं मसरूर सभी और यहाँ शाद हैं हम॥
हुस्न इस देश का अंग्रेजो ने मिटा डाला।
खिरमने मेल मुहब्बत को भी जला डाला॥
चलो कि अज्म करें और इक जसारत हम।
मिटा दें मिल के सभी नफरतों अदावत हम॥
अब कभी मुंबई, गुजरात न होने पाए।
अब कभी जुल्म की बरसात न होने पाए॥
आ की चिंगारिए रंजिश को बुझा डालें हम।
मुफलिसी बेकसी आतंक मिटा डालें हम॥
कोई राधा , कोई मरयम, न अब जलने पाए।
जुल्म की कोख में आतंक न पलने पाए॥
गोरे अय्यारों की हम पॉलिसी मिटा डालें।
एक आदर्श वतन अपना हम बना डालें॥

डॉक्टर मोहमद तारिक कासमी
उन्नाव जिला कारागार से

Read Full Post »