-
- दूज का चन्दा गगन में मुस्कराया।
साल भर में ईद का त्यौहार आया।।कर लिए अल्लाह ने रोजे कुबूल,
अपने बन्दों को खुशी का दिन दिखाया।
साल भर में ईद का त्यौहार आया।।अम्न की खातिर पढ़ी थीं जो नमाजे,
उन नमाजों का सिला बदले में पाया।
साल भर में ईद का त्यौहार आया।।छा गई गुलशन में जन्नत की बहारें,
ईद ने सबको गले से है मिलाया।
साल भर में ईद का त्यौहार आया।। - लोकसंघर्ष परिवार की ओर से सभी चिट्ठाकारों को ईद मुबारक
Archive for सितम्बर 11th, 2010
चिट्ठाजगत के सभी चिट्ठाकारों को ईद मुबारक
Posted in loksangharsha on सितम्बर 11, 2010| Leave a Comment »