-
- दूज का चन्दा गगन में मुस्कराया।
साल भर में ईद का त्यौहार आया।।कर लिए अल्लाह ने रोजे कुबूल,
अपने बन्दों को खुशी का दिन दिखाया।
साल भर में ईद का त्यौहार आया।।अम्न की खातिर पढ़ी थीं जो नमाजे,
उन नमाजों का सिला बदले में पाया।
साल भर में ईद का त्यौहार आया।।छा गई गुलशन में जन्नत की बहारें,
ईद ने सबको गले से है मिलाया।
साल भर में ईद का त्यौहार आया।। - लोकसंघर्ष परिवार की ओर से सभी चिट्ठाकारों को ईद मुबारक
चिट्ठाजगत के सभी चिट्ठाकारों को ईद मुबारक
सितम्बर 11, 2010 Loksangharsha द्वारा
एक उत्तर दें