Feeds:
पोस्ट
टिप्पणियाँ

Archive for सितम्बर 21st, 2010


शिवपुरी के भदरवास रेलवे स्टेशन पर खड़ी इंटरसिटी यात्री ट्रेन को सामने से आ रही मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मारी जिससे 15 यात्रियों की मृत्यु हो गयी, 50 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों ट्रेनों के ड्राईवर घटनास्थल से भाग गए हैं। रेलवे उच्च अधिकारीयों का कहना है कि मालगाड़ी के ड्राईवर ने सिग्नल की अनदेखी की है या सिग्नल फ़ेल हो जाने के कारण उक्त दुर्घटना घटी है।
रेल विभाग ने ड्राईवर व गार्ड से 24-24 घंटे लगातार कार्य लिया जा रहा है। रेलवे को संचालित करने में ट्राफिक स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका होती है उसकी अत्यधिक कमी है। रेलवे की संरक्षा नहीं की जा रही है जिससे आये-दिन सिग्नल आदि फ़ेल हो जाते हैं।
रेल मंत्री ममता बनर्जी के पास रेल विभाग के कार्य को देखने के लिए समय नहीं है। उनका सारा ध्यान अपने गृह प्रदेश पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चा की सरकार को हटाने में लगा रहता है। केंद्र सरकार राजनीतिक रूप से मजबूरियों की सरकार है। वह ममता बनर्जी को रेल मंत्री पद से हटा भी नहीं सकता है। ममता बनर्जी के क्रियाकलापों से यह महसूस होता है कि वह रेलमंत्री की बजाए यात्रियों के लिए यमराज मंत्री हैं।

सुमन
लो क सं घ र्ष !

Read Full Post »