हैकरों ने सीबीआई की वेबसाइट हैक कर उसपर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लिख डाले। वेबसाइट पर हैकरों ने अपना एक संदेश भी लिख छोड़ा।
इस संदेश में पाकिस्तान साइबर आर्मी की तरफ दिए गए इस संदेश में कहा गया है कि यह हैकिंग भारतीय साइबर आर्मी द्वारा उनकी 36 वेबसाइट को हैक करने के बाद की गई है। सीबीआई की वेबसाइट विश्व पुलिस संगठन इंटरपोल के कमांड सेंटर से जुड़ी हुई है।
एक पाक न्यूज चैनल ने दावा किया कि पाक साइबर आर्मी ने सीबीआई सहित भारत की कुल 270 वेबसाइट्स को हैक किया है। इस खबर के आने के तुरंत बाद सीबीआई की वेबसाइट ने काम करना बंद कर दिया।
हिन्दुस्तान
एक उत्तर दें