The WordPress.com stats helper monkeys prepared a 2012 annual report for this blog.
Here’s an excerpt:
4,329 films were submitted to the 2012 Cannes Film Festival. This blog had 15,000 views in 2012. If each view were a film, this blog would power 3 Film Festivals
गाजीपुर : भदौरा ब्लाकके बारा गांव में निर्माणकार्यो को लेकर जिला पंचायत की घपलेबाजी की साजिश की कलई खुलने के बाद गुरुवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों मेंशामिल जिला पंचायत सदस्य ब्रजभूषण दूबे नेबताया कि गांव में वीर अब्दुल हमीद पार्क के नाम कोई भूखंड नहीं है लेकिन पंचायत ने उसके निर्माण के लिए नौ लाखरुपये का टेंडर आमंत्रित किया है। इसी तरह गांव की इस्लामिया मस्जिद से ईशा दर्जी के घर तक नाला निर्माण का काम कई माह पूर्व दूसरी कार्यदायी संस्था ने कराया लेकिन अब जिला पंचायत उसी कार्यके लिए 18 लाख रुपये का टेंडर आमंत्रित किया है। उन्होंने कहाकि इस पूरे मामले की जांचहोनी चाहिए। प्रदर्शनकारियों के हाथों में विरोधी नारे लिखीतख्तियां थीं। प्रदर्शनकारियों मेंगुफरान खां, इमरान, भीम यादव, इसरार, माजिद, संतोष यादव, दिलशाद, सुहैल, पारस कुशवाहा, कलाम अंसारी,बदरुद्दीन, गुल्लू सिंह यादव, इरफान, हैदर आदि प्रमुख थे। उधर जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी एसपी दूबे ने कहा कि बारा में कुल चार कार्य स्वीकृत हैं। उनमें प्रदेश सरकार के मंत्री ओम प्रकाशसिंह के तीन और एक जिला पंचायत सदस्य ने प्रस्तावित किया है। रही बात दूसरी कार्यदायी संस्थाओं के कार्यो की तो उसी हिसाब से पंचायत कार्य कराएगी।