
कम्युनिस्ट नेता डॉक्टर जोगेंद्र सिंह दयाल का निधन वामपंथी आंदोलन एवं भाकपा को गहरी क्षति…… अतुल कुमार अनजान——– भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर जोगेंद्र सिंह दयाल का आज एक लंबी बीमारी के बाद पंजाब में निधन हो गया l डॉक्टर जोगेंद्र सिंह दयाल दयाल जिन्हें लोग प्यार से “टाइगर” भी कहते थे छात्र आंदोलन में बहुत सक्रिय थे l अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई के दौर में ही वह कई बार छात्रों के सवालों को लेकर संघर्ष के मैदान में रहते हुए जेल तक गए l 1965 और 66 में छात्रों के देशव्यापी आंदोलन में उन्होंने नेतृत्व किया l उन्हीं के नेतृत्व में संसद पर लगभग दो लाख छात्राओं का एक विशाल प्रदर्शन आजाद हिंदुस्तान में पहली बार हुआ l जहां उनकी गिरफ्तारी होकर तिहाड़ जेल में एक लंबे दौर तक प्रसिद्ध कम्युनिस्ट नेता सांसद कॉमरेड भूपेश गुप्ता, डॉक्टर लोहिया ,राज नारायण , मधु लिमए, सीके चंद्रप्पन जैसे नेताओं के साथ लंबे अरसे तक जेल में रहे l कालांतर में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बाद में वह युवा आंदोलन में भी सक्रिय रहे और अखिल भारतीय नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने l बाद में वह किसान आंदोलन में भी पूरे देश में सक्रिय होते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव के रूप में सक्रिय भूमिका निभाते रहे l बाद में उन्होंने अपना कार्यक्षेत्र पंजाब को केंद्रित करते हुए वहां के किसानों मजदूरों को संगठित करने में महत्व भूमिका निभाई l लगभग 10 वर्षों तक भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पंजाब के राज्य सचिव रहे और पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के भी एक लंबे दौर तक सदस्य रहे l अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अनजान ने दयाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की l डॉक्टर दयाल अपने पीछे अपनी पत्नी और दो पुत्रियों को छोड़ गए हैं l उनके चार भाई और दो बहने भी है l अखिल भारतीय किसान किसान सभा के राष्ट्रीय राष्ट्रीय महासचिव ने शोक संतप्त परिवार शोक संतप्त परिवार एवं पंजाब में किसान मजदूर आंदोलन तथा कम्युनिस्ट पार्टी के उन के तमाम साथियों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए यह आशा की है डॉक्टर दयाल के आदर्शों को आज के दौर में आगे बढ़ाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी l